लायंस इंटरनेशनल के 26वें जिला कैबिनेट इंस्टालेशन सेरेमनी का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में शनिवार को लायंस इंटरनेशनल के 26वें जिला कैबिनेट इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए संगठन के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. नवारुण गुहठाकुर्ता में बताया कि आज यहां पर उनके संगठन का 26वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। वर्तमान में इसके इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ब्राजील के एक व्यक्ति हैं आने वाले समय में भारत के एक व्यक्ति इंटरनेशनल प्रेसिडेंट होंगे। डॉ. गुहठाकुरता ने बताया कि उनके संगठन की तरफ से पूरे साल लगातार काम किया जाता है। खासकर आंखों की चिकित्सा, डायबिटीज, बच्चों में कैंसर आदि ऐसे कई कार्यक्रम है, जो पूरे साल किए जाते हैं। इसके साथ ही ऐसे क्षेत्रों में जाकर उनके संगठन की तरफ से जरूरतमंदों की मदद की जाती है। जहां पर ऐसे लोग रहते हैं जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं। वहां पर महिलाओं और लड़कियों के बीच सेनेटरी नैपकिन बांटा जाता है। इसके अलावा छाता बैग जिस स्थान पर जिस चीज की जरूरत है। वहां पर वह उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है।