भारत पाकिस्तान युद्ध के हिरो रहे रिटायर्ड कर्नल हेम सिंह शेखावत को आसनसोल में किया गया सम्मानित
आसनसोल । अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज की ओर से वर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के हिरो रहे रिटायर्ड कर्नल हेम सिंह शेखावत को आसनसोल के एक होटल में सम्मानित किया गया। मौके पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ आये अन्य अथियों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर कर्नल हेम सिंह शेखावत ने कहा कि वेलोग कई योजनाओं को बनाकर युद्ध में विजय हासिल की थी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चीज है संपर्क, उससे बढ़ता है सेवा एवं सेवा से बढ़ता है संस्कार जो देश सेवा में समर्पण के भाव को पैदा करता है। इस मौके पर समाज के जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, प्रकाश सिंह, शैलेंद्र सिंह, विवेका सिंह, पप्पू सिंह, सरोज सिंह, सनी सिंह, राहुल सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।