केंद्र सरकार के बजट के खिलाफ तृणमूल की पथसभा
रानीगंज । रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खास काजोड़ा शिव मंदिर के पास तृणमूल कांग्रेस की ओर से पथ सभा का आयोजन किया गया। इस पथ सभा में बजट को लेकर चर्चा की गई। इस सभा में पश्चिम बर्दवान के जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया, तृणमूल कांग्रेस के नेता कौशल सिंह, आईएनटीटीयूसी के ठेका श्रमिक नेता प्रदीप पोद्दार, विजय अधिकारी, प्रताप कुमार, प्रदीप भंडारी एवं पार्टी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर उपस्थित विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि इस बजट में बंगाल को वंचित किया गया है। 1 लाख 77 हजार करोड़ रुपया केंद्र राज्य को नहीं दे रहा है। सिर्फ बिहार उत्तर प्रदेश एवं भाजपा शासित राज्यों में पैसा दे रहा है। पश्चिम बंगाल के गरीबों का पैसा मार कर रखा है। पश्चिम बंगाल की जनता को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है
।