मंगलवार साव लाख हनुमान चालीसा पाठ में उमड़ी भक्तों की भीड़
आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से बीते 21 जुलाई यानी रविवार गुरु पूर्णिमा के दिन से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया गया। 30 तारीख मंगलवार को भक्तों की भीड़ देखने लायक थी। पाठ के 10 वें कुल 35760 पाठ हुआ। इस संदर्भ में समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में आकर दर्शन कर सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है। सबसे ज्यादा पाठ करने वाले पुरुषों और महिलाओं को अलग अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा।पुरस्कार मंदिर परिसर में रखा गया है। ताकि श्रद्धालु ज्यादा से ज्यादा पाठ करें। उन्होंने बताया कि यह सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ 15 अगस्त तक चलेगा। 17 अगस्त को सुबह 8 बजे से हवन और पूर्णाहुति के साथ समापन होगी। अरुण शर्मा ने बताया कि कम से कम हनुमान चालीसा को सात बार पढ़ने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। हनुमान चालीसा में दोहा है की ‘भूत पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जब नाम सुनावै’। डर और भय से छुटकारा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। वहीं, इस चालीसा का रोजाना पाठ करने से घर की नकारात्मक उर्जा भी खत्म होने लगती है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम भक्त हनुमान पर निर्धारित हनुमान चालीसा को पढ़ने के कुछ फायदे जिससे आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण लाभ पहुंचेगा और आपके जीवन शैली में कई बदलाव आएँगे। हनुमान चालीसा के पाठ से आपको शक्ति और सुरक्षा की अनुभूति होती है। यह आपको भय और संकट से मुक्ति प्रदान करने में मदद करता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपकी आत्मा पवित्रता और धार्मिकता की ओर प्रवृत्त होती है, जिससे आप बुराई से मुक्ति प्राप्त करते हैं। हनुमान चालीसा के पाठ से आपकी भक्ति और श्रद्धा में वृद्धि होती है, जो आपके आत्म विश्वास के विकाश में सहायता प्रदान करता है। हनुमान चालीसा के पाठ से आपके जीवन में आने वाले संकटों का निवारण होता है, और आपको समस्याओं के समाधान प्राप्त होता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपका आत्म-विकास और आपकी आत्म-संयमता का विकाश होता है अथवा आपके विचलित मन को स्थिरता मिलती है जिससे आप किसी भी निर्णय को लेने में सकारात्मकता का अनुभव करते है और एक सही निर्णय का चयन करते हैं। हनुमान चालीसा के पाठ से आपको शांति और समृद्धि प्राप्त होती है, और आपके जीवन में सकारात्मकता आती है। इस मौके पर अरुण शर्मा के अलावा विनोद केडिया, दयाशंकर अग्रवाल, जगदीश शर्मा, गोविंद शर्मा, शंकर शर्मा, सुनील जालान, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, मुकेश शर्मा, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, रोहित मखारिया, संजय ड्रोलिया, आनंद पारीक, अभिषेक केडिया, बिनोद अग्रवाल(सीए ), लखेश्वर पांडेय, जैकी शर्मा, डॉ. संतोष कुमार, बंटी पुरोहित, सुधीर भगत, निरंजन पंडित, कृष्णा पंडित, अरुण पंडित, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान, जितेंद्र बर्नवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।