काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट तीसरे दिन भी रहा ठप, कब होगा चालू ?
अंडाल । अंडाल स्थित काजी नजरुल एयरपोर्ट से लगातार तीन दिन हवाई सेवा बंद है । नजरूल इस्लाम हवाई अड्डा में बारिश की वजह से काफी परेशानी खड़ी हुई है। विमान सेवा बंद होने से यात्रियों को भरी परेशानी हो रही है। शुक्रवार और शनिवार की तरह रविवार को भी काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डा से सभी उड़ान सेवाएं निलंबित रही। शुक्रवार को एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर पानी घुस गया। बेंगलुरु, हैदराबाद और दिल्ली जाने वाले कुल तीन विमान सेवाओं को रद्द कर दिया गया था । रविवार को भी सेवाएं शुरू नहीं हो पाई। इसके कारण इन फ्लाइटस में पहले से टिकट बुक किए यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। संभावना है कि सोमवार से सेवाएं नियमित हो सकती हैं।