अवैध कोयला चोरी के खिलाफ प्रदर्शन
1 min read
बाराबनी । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से आरोप लगाया गया कि बाराबनी, पांडवेश्वर जमुड़िया, रानीगंज आदि क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से अवैध कोयले का कारोबार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में कई बार ईसीएल और सीआईएसएफ को बताया गया है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं दिन हो या रात ट्रकों में भरकर कोयला चोरी किया जा रहा है। लेकिन कोई रोकने वाला नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईसीएल में जो आउटसोर्सिंग हो रहा है। उसमें बीजेपी कर्मियों को नज़रंदाज़ करके कटमनी के एवज में टीएमसी कार्यकर्ताओं को रखा जा रहा है। इतना ही नहीं कोलियरी आवास में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के लाइन टीएमसी नेताओं के कहने पर काट दिए जा रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को टीएमसी द्वारा चलाए जा रहा है। इसी के खिलाफ आज ज्ञापन सौंपा गया और अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो आज बाराबनी में विरोध प्रदर्शन किया गया है आने वाले समय में पूरे आसनसोल में किया जाएगा।