आसनसोल । स्वाधिता दिवस के दिन गुरुवार को प्रो फिटनेस स्टूडियो ने एक प्रतियोगिता आयोजित किया। जिसमें शुरूवात राष्ट्रीय गीत से हुई। फिर अलग अलग कैटेगरी में कंपटीशन हुआ। सभी प्रतिभागियों ने जोर तोर से हिस्सा लिया और उनमे से कुछ विजेता रहे। विजेताओं के नाम कुछ इस प्रकार : गर्ल्स केटेगरी में – सीमा यादव (लेग रईस) एवं (प्लैंक) और (हाई रईस), सोनी शर्मा (लेग रईस), जानवी मुखर्जी( स्क्वाट्स)
बॉयज केटेगरी में – अर्नब पाल (चिलिंग) एवं (पुश – उप) और (बार पुल्लिंग), तुषार आनंद (हाई – दीप), नीतेश कुमार (स्क्वाट/बेंच प्रेस /डेड लिफ्ट) बेस्ट परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर – नीतेश कुमार बेस्ट बॉडी लॉस बॉयज कैटिगरी – आदित्य सोनकर बेस्ट बॉडी लॉस गर्ल्स कैटिगरी – सीमा यादव
सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
हम हमारे जज श्री टापस कुमार बेनरजी एवं श्री अमित रॉय का हार्दिक दिल से अभिनंदन करते है के वे हमारे यहां आए और इन सभी पार्टिसिपेंट्स को सरहाया और उन्हें जज किया। हम हमारे स्पेशल गेस्ट श्री जय सिंह का भी अभिनंदन करते हैं कि वह अपने महत्वपूर्ण समय निकालकर हमारे यहां आए और सभी पार्टिसिपेंट्स का हौसला बढ़ाएं। आखिर में मैं धन्यवाद करना चाहता हूं हमारे दोनों ट्रेनर पोदी डी एवं रमेश जी का क्योंकि इन सभी पार्टिसिपेंट्स के पीछे इन्हीं दोनों का ही मेहनत है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found