आसनसोल । आसनसोल के 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने आन बान शान से 78 वां स्वतंत्रता का पालन किया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने राष्ट्र ध्वज फहराया। वहीं मौके पर उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रगीत गया। नेताजी सहित देश भक्तों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत खास दिन है। आज ही के दिन सदियों की गुलामी के बाद हमारा देश आजाद हुआ था। लेकिन अभी भी ऐसी कुछ समस्याएं हैं जिनकी वजह से देश के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। आजादी के लिए जिन स्वतंत्रता सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका सपना उसी दिन सही में पूरा होगा। जब देश के हर एक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के शिक्षा, स्वास्थ्य आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। वहीं मुकेश शर्मा ने भी सभी को देश के स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के साथ-साथ कहा कि हम सबको अपने-अपने कार्यों के जरिए कुछ ऐसा करना चाहिए। ताकि हमारा देश सही मायने में तरक्की करें और देश के हर एक नागरिक का जीवन सुधरे। मौके पर आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, बिनोद गुप्ता, सीताराम दारुका, विमल जालान, राकेश केडिया, उदय वर्मा, दिनेश सिंह, राज कुमार बर्मन,अधुमिता दास, मुन्ना अग्रवाल, पवन शर्मा, रिंकू साव, मो. शमीम खान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।