पश्चिम बंगाल सरकार के युवा कल्याण और क्रीडा दफ्तर की तरफ मनाई गई रक्षा बंधन उत्सव
आसनसोल । पश्चिम बंगाल सरकार के युवा कल्याण और क्रीडा दफ्तर की तरफ से आज आसनसोल के भगत सिंह मोड इलाके में युवा आवास के निकट सामूहिक रक्षाबंधन का आयोजन किया गया। मौके पर मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्धमान जिले के जिला शासक एस पोन्नाबलम, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित विशिष्ट लोग उपस्थित थे। मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी उपस्थित थी। जिन्होंने इन सभी विशिष्ट अतिथियों को राखी बांधने के साथ-साथ इस इलाके से गुजरने वाले राहगीरों को भी राखी बांधी। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी राखी बांधी। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि रक्षाबंधन भारत का एक बहुत परंपरागत और प्राचीन त्यौहार है। यह भाईचारे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बंगाल के परिपेक्ष किया अगर बात करें तो जब बंगाल का विभाजन किया जा रहा था तो अंग्रेजों के इस फुट डालो की नीति का विरोध करने विश्व कवि रविंद्रनाथ टैगोर ने कोलकाता में सामूहिक रक्षाबंधन की शुरुआत की थी। तभी से इस सामूहिक रक्षाबंधन की शुरुआत हुई। इससे समाज में भाईचारा फैलता है और आज यहां पर पश्चिम बंगाल सरकार के युवा कल्याण और क्रीडा दफ्तर के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वही कार्यक्रम में शिरकत कर रही युवतियों ने कहा कि आज उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने सभी विशिष्ट अतिथियों को राखी बांधी। इसके अलावा पुलिसकर्मियों और अन्य राहगीरों को भी राखी बांधी।