आदिकर्ण फाउंडेशन की ओर से रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन समीप आदिकर्ण फाउंडेशन की ओर से रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुल्टी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. अजय पोद्दार विशेष रूप से उपस्थित थे। रक्षाबंधन कार्यक्रम के ज़रिए 100 से अधिक बहनों को विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने बहनों को उपहार के रूप में साड़ी मिठाई देकर सुशोभित किया। विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा सनातन धर्म का सबसे पवित्र त्यौहार भाई बहनों का हैं। जहाँ भाई अपनी बहन की सुरक्षा के साथ उसके दुःख का भाग ख़ुद लेता हैं और सुख का भाग देने का वचन देता हैं। विधायक ने कहा समाज में उत्सव त्यौहार हमेशा लोग अपने परिवार के साथ मनाते हैं, परतुं वे सभी उत्सव को अपने विधानसभा के हर वर्ग जाती के साथ जनता के बीच पालन करता हूँ।
रक्षाबंधन कार्यक्रम के आयोजक सह आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने कहा कुल्टी विधायक का जीवन समाज सेवा ही रहा हैं। वे चिकित्सक होने के नाते सेवा करना परम् धर्म समझते हैं। रक्षाबंधन कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति यह दर्षाता हैं। वे नारी सुरक्षा के साथ महिलाओं के लिये भारत सरकार की योजनाओं को ज़मीनी स्तर में लाने का प्रयास करते रहते हैं। रक्षाबंधन कार्यक्रम को सफ़ल करने में भाजपा कुल्टी मंडल 2 के अध्यक्ष मनमोहन रॉय, मंडल 3 के अध्यक्ष अमर प्रसाद, मंडल 4 के अध्यक्ष सत्यजीत दास, कुल्टी मंडल 3 के उपाध्यक्ष कवि सिंह, मंडल 4 के उपाध्यक्ष काजल दास, सचिव उत्तम मंडल, मंडल 4 के महासचिव अनिमेष माझी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अबरार अहमद, शिक्षक दिलीप गुप्ता, युवा नेता अनिल गुप्ता, महिला जिला महासचिव रूपा दास, रेखा नोनिया, शोभा मुर्मू, लखी हासदा के साथ काफी सँख्या में महिला उपस्थित थे। रेलवे की ओर से आरपीएफ इंस्पेक्टर लखन मीना, सब इंस्पेक्टर बंटी, नियामतपुर फाड़ी पुलिस के अन्य विभागीय के लोग उपस्थित थे।