रवींद्र चर्चा नामक संस्था ने रक्षाबंधन त्यौहार मनाया
1 min read
आसनसोल । भाई बहन के पवित्र रिश्ते के त्यौहार राखी के अवसर पर रवींद्र भवन के सामने रवींद्र चर्चा नामक संस्था की तरफ से रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर रवींद्र चर्चा संगठन से जुड़ी महिलाओं ने विभिन्न लोगों को राखी बांधी। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए संगठन की सदस्य अर्पिता लाहा ने बताया कि रविंद्र चर्चा हमेशा से रविंद्रनाथ टैगोर से संबंधित कार्यक्रमों को करता आया है। रवींद्रनाथ टैगोर ने बंगाल के एक ऐतिहासिक समय में रक्षाबंधन त्यौहार मनाया था। आज 2024 में जब हम राखी का त्योहार मना रहे हैं। तब हम लोग एक बहुत कठिन समय से जा रहे हैं। लेकिन इस समय में भी हमें एक दूसरे का साथ निभाना है। एक दूसरे के साथ भाईचारे के साथ रहना है और हर कठिन परिस्थिति से लड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज इस राखी बंधन के जरिए वह यह संदेश देना चाहते हैं कि हमें हर कठिन परिस्थिति से मिलजुल कर लड़ना है और समाज में नारी पुरुष सब एक समान तरीके से रहे। उन्होंने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जिस महिला डॉक्टर से दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई थी। उसको इंसाफ दिलाने की मांग की और कहा कि उसे घटना की निंदा करते हुए और पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए। एक मानव बंधन भी किया जाएगा जिसका उद्देश्य शांतिपूर्ण तरीके से पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग करना है।