बालू गाड़ी के धक्के से 11 हजार वाट की लाइन गिरी गांव के ऊपर, जनाक्रोश
बालू गाड़ी घेर ग्रामवासियों का प्रदर्शन, रात दिन नदी से उठाई जा रही बालू
जामुरिया। जामुरिया थाना अंतर्गत चुरुलिया फाड़ी के तालडांगा गांव के लोगों को यह नहीं पता था कि उनके ऊपर आफत आ सकती है। वह लोग एक घर में उत्सव होने से भोज का आनंद ले रहे थे। इस समय अचानक से पूरे गांव में आवाज आती है। गांव वाले डर जाते हैं। घरो के बाहर जब जाते हैं तब उन्हें मालूम चलता है कि 11000 वाट की बिजली की लाइन उनके गांव के ऊपर से जो गई है। वह गिर गई है, उनके होश उड़ जाते हैं। जब वह बाहर आकर देखते हैं तो चुरुलिया तालडांगा जो मोड़ है। वहां पर एक ट्रक जिसमें बालू लदी हुई है। उसके धक्के से यह बिजली के खंभे को दुर्घटनाग्रस्त किया गया है, जिसकी वजह से यह बिजली की तार गिरी है, कहते हैं जिसको राखे सैयां ताको मार सके न कोई। यही कहावत वरदान साबित हुई है। इन गांव वालों के लिए कोई भी जान माल की खती नहीं हुई। लेकिन गांव वालों का आक्रोश देखने को मिला। गांव वालों ने घातक बालू गाड़ी को घेर कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। गांव वालों का आरोप है कि यहां पर अजय नदी से दिन-रात बालू का उठाव किया जाता है। बड़ी-बड़ी मशीन लगाकर किया जाता है। रात के अंधेरे में भी चलता है। दिन के उजाले में भी यहां कार्य चलता है। लेकिन हम जैसे गांव वालों को इस तरह की कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हम लोग चाहते हैं इस क्षेत्र में बालू का अवैध कारोबार जल्द बंद होना चाहिए। गांव वालों ने पुलिस प्रशासन एवं बालू माफिया के खिलाफ नारेबाजी भी लगाए। खबर लिखे जाने तक विरोध जारी था और पूरा गांव अंधेरे में था।