शिल्पांचल के उद्योगपति सह विशिष्ट समाजसेवी रामबाबू जी बंसल का निधन
1 min read
आसनसोल । शिल्पांचल के उद्योगपति सह विशिष्ट समाजसेवी रामबाबू जी बंसल अपनी सांसारिक यात्रा संपूर्ण कर सोमवार संध्या 4 बजे गोलोकधाम को प्रस्थान कर गए है। उनकी अंतिम यात्रा कल मंगलवार उनके निवास स्थान जीटी रोड कुमारपुर बंसल भवन से सुबह 10 बजे मुक्तिधाम आसनसोल के लिए प्रस्थान करेगी। आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि महावीर स्थान मंदिर में उनका बहुत बड़ा योगदान था। आसनसोल के ब्लाइंड स्कूल और पुर्णदृष्टि आई अस्पताल के चेयरमैन थे। नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उनका योगदान बहुत था। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में उनकी अग्रणीय भूमिका रहती थी। नेत्रदान जीवन का सर्वश्रेष्ठ दान है और मानव जीवन में जो व्यक्ति नेत्रदान करता है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने भी मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिए थे। उनके जाने से शिल्पांचल को बहुत क्षति हुई है। इसकी सूचना मिलते ही व्यवसायी, धार्मिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है। महावीर स्थान मंदिर में समिति की ओर से उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए। शोकाकूल संजय बंसल, राजेश बंसल, अनिल बंसल, सुनील बंसल, ब्रिज बंसल, प्रतीक बंसल सहित बंसल परिवार।