लायंस क्लब ऑफ आसनसोल पुष्पांजलि ने लगाया नेत्र जांच शिविर
आसनसोल । आसनसोल बुधा स्थित दयानंद विद्यालय में लायंस क्लब ऑफ आसनसोल पुष्पांजलि की ओर से नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डाॅ. प्रताप बेरा द्वारा स्क्रीनिंग की गई। कुल 680 छात्रों का नेत्र जांच किया गया। कुल 22 छात्रों को चश्मा दिया गया। मौके पर लायन अनिंदिता सेन (अध्यक्ष), सोनालिका गोराई, लायन बीरा लायन, बीना माला उपस्थित थे। दयानंद विद्यालय के टीचर इन चार्ज नारायण पासवान, रवि कुमार, अंकित कुमार सिंह, हेमन्त यादव, कुमत सिंह, सुनील ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।