निमचा की जनता ने मांगा इंसाफ महिला डॉक्टर के हत्यारों को हो फांसी
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत नीमचा क्षेत्र के काटाघर इलाके की जनता ने सड़क पर उतरकर आरजीकर हॉस्पिटल में महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना का तीव्र विरोध किया है। इलाके की महिलाओं और पुरुषों ने समाज के सभी वर्गों ने सड़क पर उतरकर इसका विरोध किया। पूरे इस क्षेत्र में जुलूस करके दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की गई एवं महिलाओं की सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया। इलाके के रहने वाले मंटू सोरेन ने कहा कि जिस तरह से आए दिन महिलाओं के ऊपर देशभर में अत्याचार हो रहे हैं। कतई बर्दाश्त नहीं है। पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ जो घटना घटी है। निंदनीय है, हम लोग दोषियों की तुरंत फांसी की सजा की मांग करते हैं। इसमें राजनीति नहीं करनी चाहिए किसी को भी चाहे किसी भी पार्टी के मानने वाले हो सिर्फ महिला डॉक्टर के घर वालों को इंसान मिले इसकी आवाज हम लोग लगातार उठाते रहेंगे। सैकड़ो की संख्या में इस क्षेत्र के लोग इस प्रतिवादी जुलूस में शामिल होने के लिए आए थे।