एमएमआईसी की बैठक में जल की और बदहाल सड़क की समस्या को दूर करने पर की गई चर्चा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में बुधवार मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में एमएमआईसी की बैठक हुई। इस बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमुल हक, कमिश्नर राजू मिश्रा, एमएमआईसी इंद्राणी मिश्रा, मानस दास सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने जिन जगहों पे रास्तों की खुदाई कर के रखी गई है दुर्गा पूजा से पहले उनको ठीक करने को लेकर विचार विमर्श हुआ। इसके अलावा टैक्स में दी जाने वाली छूट की समय सीमा को बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया। हालाकि वह यह नहीं बता सके कि यह छूट कितने दिनों तक बढ़ाई जाएगी। यह फैसला बोर्ड मीटिंग में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ कुल्टी में ही पैसे भुगतान के बाद भी अभी भी लोगों को पानी का कनेक्शन नहीं मिला है। बाकी सब जगहों पर यह मिल चुका है। वहीं आज आसनसोल नगर निगम और पीएचई विभाग की एक बैठक हुई। निगम की तरफ से पाइप लाइन को लेकर कुछ सवाल किए गए। मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि पीएचई द्वारा 31 नंबर वार्ड से एक पाइप लाइन ले जाया जा रहा है जिससे कि डामरा में पीएचई पानी की आपूर्ति कर सके। वहां पीएचई का एक ओवर हेड रिजर्वायर था। लेकिन पाइप लाइन में कुछ गड़बड़ी के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। नई पाइप लाइन से उस इलाके के साथ ही चेलोद आदि गांवों में भी पानी की आपूर्ति होगी।