वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर शिल्पांचल के वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मान
1 min read
आसनसोल । पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर शिल्पांचल के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के तत्वाधान में मारवाड़ी समाज से आने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि सम्मान करने से उनलोगो को गौरवान्वित महसूस हो रहा है कि आज वे अपने समाज के वरिष्ठ लोगों तक पहुंच पा रहे हैं एवं उनसे मिल रहे हैं। संस्था की ओर से आसनसोल के बाल किशन जी शर्मा 95 वर्ष, महावीरजी मीहारिया 92 वर्ष, सत्यनारायण जी दारूका 82 वर्ष, देवी लालजी शर्मा 82 वर्ष, श्याम सुंदर जी शर्मा 82 वर्ष, बर्नपुर समाज से बनारसी लाल जी अग्रवाल 79 वर्ष, केदारमल जी अग्रवाल 77 वर्ष आदि मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को शॉल, पुष्प गुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया गया। वहीं सम्मान पाकर सबों ने संस्था की भविष्य की उज्जवल कामना की एवं सभी को आशीर्वाद दिया। साथ ही साथ समाज के विकास के मुद्दे पर भी विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के सचिव अनिल मोहनका , शाखा के कोषाध्यक्ष आनंद पारीक, सदस्य संदीप ड्रोलिया, मनोज मुकीम, अभिषेक केडिया, निर्मल अग्रवाल विमल अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।