जामुड़िया के काठगोला में वन विभाग अधिकारियों ने छापामारी कर लाखों रुपये की लकड़ियां किया जब्त
1 min readजामुड़िया । जामुड़िया के कुआं मोड़ के पास वन विभाग ने एक कठगोला में छापामारी कर वहां से लाखों रुपये की लकड़ियां जब्त की। वन विभाग का दावा है कि यह लकड़ियां अवैध रूप से लाई गई थी। वहीं यहां पर एक मशीन को भी सील कर दिया गया। जो अवैध रूप से चल रहा था। हालांकि कठगोला मालिक सभी के कागजात होने का दावा कर रहे हैं। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उनलोगों को शिकायत मिली थी कि यहां अवैध रूप से कारोबार किया जा रहा है। यहां छापा मारने पर भारी मात्रा में लकड़ी मिली है। वहीं कठगोला के मशीन को 2012 में अंतिम लाइसेंस दिया गया था। इसलिए मशीन को भी सील कर दिया गया है। मिल मालिक राजेश भंडारी ने कहा कि उनके पास सभी वैध दस्तावेज है। वह अधिकारियों को दिखायेंगे। लकड़ियों के भी कागजात है। जिस मशीन को सील किया गया है, वह सेकेंड हैंड खरीदा गया था। उसका इस्तेमाल भी नहीं होता है। वहीं सूत्रों की मानें तो जामुड़िया इलाके में इस तरह लकड़ी का अवैध कारोबार होता है। जिसके कारण वैध कठगोला मालिकों को परेशानी होती है। वन विभाग की कार्रवाई पर कुछ दिनों के लिए कारोबार बंद होता है, फिर बाद में इसे शुरू कर दिया जाता है।