उखड़ा के प्राचीन झूलन मेला पर वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप, गांव की छह दीवारों पर चिपकाए गए पोस्टर
1 min read
अंडाल । अंडाल प्रखंड अंतर्गत स्थित उखड़ा के प्राचीन झूलन मेला पर वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। पंचायत द्वारा शुरू किए गए इस मेला के आसपास भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए गांव की छह दीवारों पर पोस्टर चिपकाए मिला।
अंडाल के उखड़ा प्राचीन झूलन मेला को लेकर लगे वित्तीय भ्रष्टाचार के आरोप इस बार गांव में विभिन्न जगहों पर लगे वित्तीय भ्रष्टाचार के पोस्टर एवं पोस्ट में की गई शिकायत यह चर्चा का केंद्र बना हुआ है। तृणमूल संचालित उखड़ा ग्राम पंचायत के नेतृत्व में चल रहा मेला के विषय में पोस्टर पर लिखा है कि मेला में असामाजिक गतिविधियां है। मेला मैदान में दुकानों के वितरण में भ्रष्टाचार किया गया है और दादागिरी कर पैसा वसूली किया गया है। आज सुबह बड़े पैमाने पर वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पोस्टर पाया गया जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। गांव का प्राचीन झूलन मेला की बदनामी हो रही है। पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि ये पोस्टर किसने लगाया है आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है। लेकिन इस बार एक प्राचीन मेला में भ्रष्टाचार के आरोप लगने से सत्ताधारी खेमे में खलबली बढ़ गई है। यह मेला लंबे समय से उखड़ा ग्राम पंचायत की पहल पर आयोजित किया जाता रहा है, टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से मेला की दुकान लगाई जाती है। मेला समिति का अध्यक्ष पंचायत का प्रधान होता है। लेकिन इस बार पहले मेला की शुरुआत में ही मेला में बड़े पैमाने पर वित्तीय भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पोस्टर लगाकर गांव में सनसनी फैला दी गयी। इस विषय में प्रधान मीणा कोल ने कहा कि इस तरह के पोस्ट जिसने भी लगाया हो पहले साबित करें कि कहां भ्रष्टाचार है, फिर मैं जवाब दूंगी। यह विरोधी दल का काम है। इस विषय में बीजेपी नेता श्रीदीप चक्रवर्ती उर्फ छोटन चक्रवर्ती ने कहा कि किसने पोस्टर लगाए। इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। पुलिस इसकी जांच करें। यह जांच का विषय है। उखड़ा के प्राचीन मेला झूलन मेला है जिस फुटबॉल मैदान में मेला की दुकानें लगती है। वह फुटबॉल मैदान स्कूल का है। इस बार स्कूल ने पैसा लेने से इनकार कर दिया है। वह नि:शुल्क मेला में दुकान लगाने पर सहमति जताई है। ताकि इसका फायदा मेला देखने वाले लोगों को हो सके और मेला में जिन्होंने दुकान लगाया है। उसको इसका लाभ मिले अगर इसमें किसी ने वित्तीय लेनदेन की है और भ्रष्टाचार किया है। उसकी जांच होनी चाहिए और इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।