उखड़ा मेला में विवाद ने लिया खुनी रूप
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत उखड़ा स्कूल मैदान में आयोजित झूलन मेला में गुरुवार रात
जमकर विवाद हुआ, जिससे मारपीट का रूप ले लिया। घटना में कई दुकानदार घायल हो गए। घटना को लेकर अंडाल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
घटना में घायल दुकानदार की मां रुक्मणि देवी ने बताया उसके दो बेटे परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर मेला में दुकान लगाया है। एक बेटा कचरा फेंकने गया। इसी बीच कुछ युवक आए और कचरा फेंकने का विरोध करने लगे। बात बढ़ने पर शांतिपाड़ा इलाके से एक दर्जन से अधिक संख्या में युवक आ पहुंचे एवं लाठी-डंडे से उनपर हमला कर दिया। जिसमे उसके दोनों बेटे को गंभीर चोट आई, सिर फटने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दुर्गापुर महकमा अस्पताल में रेफर कर दिया। वहीं शिकायत मिलने के बाद अंडाल थाना की पुलिस ने घटना में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही है। घटना को लेकर भाजपा नेता श्रीदीप चक्रवर्ती ने कहा मैदान में गलत तरीके से मेला का संचालन हो रहा है, जिस कारण वहां आए दिन विवाद हो रहा है। अवैध तरीके से वसूली को लेकर घटनाएं हो रही है। प्रशासन मेला बंद कराने की कोशिश करें अन्यथा आगे भी ऐसी घटना होती रहेगी।