सांसद कृति आजाद की पत्नी का निधन
दुर्गापुर । टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का सोमवार को निधन हो गया। कीर्ति आजाद ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मेरी पत्नी पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं। दोपहर 12:40 बजे स्वर्ग सिधार गईं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। पूनम आजाद शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी थी। कृति आजाद की पत्नी पूनम बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इसकी जानकारी सीएम ममता बनर्जी ने अपने पोस्ट में दी है।वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा है, “आपके प्रति मेरी संवेदनाएं और ईश्वर आपकी पत्नी के निधन पर आपको धैर्य और शक्ति प्रदान करें।”
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया शोक
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस दुखद घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “यह जानकर दुख हुआ कि हमारे सांसद और विश्व कप विजेता क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद ने अंतिम सांस ली है। मैं पूनम को काफी समय से जानती हूं। मैं जानती थी कि वह पिछले कुछ वर्षों से गंभीर रूप से बीमार थी। कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और उसकी आखिरी लड़ाई में हमेशा उसके साथ थे। कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”