68वें स्टेट स्कूल गेम्स में बीआरएस की श्रेया ने रजत पदक जीता
बर्नपुर । पश्चिम बंगाल राज्य स्कूल खेल एवं खेल परिषद द्वारा 30 अगस्त से 02 सितंबर तक जयदीप कर्माकर शूटिंग अकादमी, कोलकाता में 68वीं पश्चिम बंगाल राज्य स्कूल स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल के लगभग सभी जिलों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूल स्तर के 12 सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजों का चयन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर 150 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल की श्रेया चावली ने अंडर-19 बालिका वर्ग में 0.177 ओपन साइट एयर राइफल में कांस्य पदक जीतकर जिला को गौरवान्वित किया। कौशिक सरकार (स्कूल खेल और खेल के लिए पश्चिम बर्धमान जिला परिषद के सचिव) ने लड़की की उपलब्धि के लिए उत्साह दिखाया और उसे बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि यह संभव नहीं होता अगर शिक्षक परमजीत सिंह ने शूटिंग की टीम भेजने की पहल और जिम्मेदारी नहीं ली होती। उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब पश्चिम बर्धमान की टीम ने राज्य स्कूल स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्होंने प्रिंसिपल सुशील कुमार सिन्हा को स्कूल परिसर में शूटिंग रेंज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद भी दिया।