आसनसोल मंडल में ठहराव(स्टॉपेज) के साथ लखनऊ और कोलकाता के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन का चलाया जाना
1 min readआसनसोल । इस मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने लखनऊ और कोलकाता के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 04202 लखनऊ से कोलकाता वन वे स्पेशल 06.09.2024 (शुक्रवार/01 ट्रिप) को लखनऊ से 09:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अपने मार्ग में आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।