अंडल एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान आर्म्स और कारतूस बरामद , दो गिरफ्तार
अंडाल । अंडाल एयरपोर्ट से मुंबई की फ्लाइट पकड़ने वाले 2 यात्रियों को स्क्रीनिंग प्रक्रिया के दौरान हथियार और कारतूस ले जाते हुए पाया गया। प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें पकड़ लिया गया और नियामक मानदंडों के अनुसार आगे की कार्रवाई के लिए अंडाल थाना पुलिस को सौंप दिया गया। इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के दौरान कार्य देते हुए बताया गया कि यात्रियों के जब सामान की चेकिंग हो रही थी उसमें आर्म्स स्कैनर के द्वारा पाया गया जिसके बाद वह दोनों यात्रियों को अंडाल थाना के हवाले कर दिया गया। यात्रियों की पहचान बीरभूम जिला के सीउरी निवासी मो. इकबाल, सजाद सुलेमान मालिक के रूप में हुआ।