आमरा कजन क्लब की तरफ से 11वें रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत 30 नंबर वार्ड के गोपाल नगर बाईपास के किनारे आमरा कजन क्लब की तरफ से 11वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर यहां पूर्व पार्षद आरती सरकार, जिला अस्पताल के निरंजन अधिकारी, सौम्यदीप साधु, तपन माहाता, अंबिका मुखर्जी, प्रदीप सरकार, प्रदीप मजूमदार, जतन मजूमदार, शांतना मंडल, गुरुदास विश्वास उपस्थित थे। वहीं क्लब की तरफ से अध्यक्ष रूबेन कुमार पाल सचिन कौशिक चौधरी, अशोक विलास पात्र, वाइस प्रेसिडेंट सुभाष सरकार के अलावा बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रुबेन कुमार पाल ने कहा कि उनके क्लब की तरफ से लगातार रक्तदान शिविर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज यहां पर 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके क्लब की तरफ से हर दुर्गा पूजा में आदिवासी मोहल्ले में जरूरतमंदों के बीच नए वस्त्र का वितरण किया जाता है। वहीं 21 लोगों से मरणोपरांत चक्षुदान का फॉर्म भरवाया गया। उन्होंने कहा कि उनके क्लब की तरफ से समय-समय पर इस तरह के तमाम सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं। वहीं कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अमरनाथ से चटर्जी ने क्लब के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई महान दान नहीं होता और जब आप रक्तदान करते हैं तो आपको एक अंदर से ऐसी खुशी मिलती है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता।