बर्नपुर के काला झरिया श्मशान घाट के इलेक्ट्रिक चूल्हा से निकल रहा प्रदूषण
बर्नपुर । बर्नपुर के काला झरिया श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने के लिए इलेक्ट्रिक चूल्हा का उपयोग किया जा रहा है। पहले यहां लकड़ी से अंतिम संस्कार किया जाता था। लेकिन अब शव को जलाने के लिए इलेक्ट्रिक चूल्हा के सहारे अंतिम संस्कार किया जा रहा है। लेकिन इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के लोगों ने बताया कि जब यहां पर अंतिम संस्कार होता है। तब इलेक्ट्रिक चूल्हा के चिमनी से काला धुआं निकलता है और इतना प्रदूषण फैलता है कि अगर वह अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद भी कर लें तो भी यह बदबू उनके घरों में घुसती है और उनको उल्टी जैसी होने लगती है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी आते हैं लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जाता जिस वजह से उनका लगातार भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि इस समस्या को दूर किया जाय।