छिन्नमस्ता तालाब को प्रतिमा विसर्जन से पहले साफ सफाई कर दी जाएगी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 56 नंबर वार्ड अंतर्गत छिन्नमस्ता तालाब का सोमवार बोरो 7 चेयरमैन शिवानंद बाउरी, स्थानीय पार्षद श्रावणी विश्वास और नगर निगम के अन्य अधिकारियों ने दौरा किया। सनद रहे कि इस तालाब में दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन होता है। लेकिन इस समय तालाब की हालत बेहद खराब है। गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ऐसे में मां के लोगों को इस बार वह इस तालाब में कैसे विसर्जन कर पाएंगे। इसे लेकर शिवानंद बाउरी के नेतृत्व में यह निरीक्षण किया गया। इस मौके पर शिवानंद बाउरी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से विसर्जन से पहले हर तालाब के साफ-सफाई की जाती है। पिछले साल भी इस तालाब की ऐसे ही हालत थी। लेकिन साफ सफाई की गई थी और इस बार भी तालाब को विसर्जन करने लायक बना दिया जाएगा और छठ पूजा से पहले तालाब की पूरी तरह से साफ सफाई कर दी जाएगी।