बर्नपुर सेल आईएसपी क्वार्टर में आग लगने से झुलसकर कर्मी मौत
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर एबी टाइप स्थित सेल आईएसपी के एबी (जी) 46/9 क्वार्टर में एसी कंप्रेसर सर्किट में आग लगने से सेल कर्मी नितीश कुमार (डिपार्टमेंट डब्लूआरएम ) की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह हुई।बताया जाता है कि नीतीश कुमार मूल रूप से झारखंड के बोकारो का निवासी था। वर्ष 2013 में उसने सेल आईएसपी ज्वाइन की थी। उसके क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट या किसी कारणवश मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे आग लगी। लोगों ने आग देखकर दमकल विभाग को सूचना दी। लेकिन दमकल विभाग के पहुंचने तक काफी देर हो चुकी थी क्वार्टर के अंदर ही झुलस कर नीतीश की मौत हो गई। इस घटना से आईएसपी कर्मियों में शोक का माहौल है।