पर्यावरण संरक्षण पर आधारित दुर्गापूजा पंडाल थीम है आकर्षक का केंद्र
रानीगंज । रानीगंज के अमृत कुंज आश्रम के सुकांत पल्ली शिव मंदिर उन्नयन समिति के तरफ इस वर्ष दुर्गापूजा का आयोजन पर्यावरण संरक्षण पर आधारित थीम पर किया गया है।अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने फीता काटकर पूजा मंडल का उद्घाटन किया। इस अवसर अमित कुमार मोर, प्रेम गुप्ता, पूर्णेन्दु बनर्जी, संजीव चंद्र, गौतम नोनिया, उत्तम चंद्र, देवाशीष साव, सूरज गुप्ता, सुराजित दास, साधन मिश्रा, रंजीत शाव सहित तमाम सुकांत पल्ली शिव मंदिर उन्नयन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे। इस संबंध में अमित मोर ने बताया कि इस वर्ष कमेटी की तरफ से पहली बार पूजा का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने किया। उन्होंने बताया कि पहली बार ही उनकी पूजा का थीम
पर्यावरण संरक्षण पर है। मां दुर्गा की प्रतिमा को पीपल के पत्तों के द्वारा बनाया गया है। इसके अलावा खजूर के पेड़ के पत्तों का भी इस्तेमाल किया गया है। वहीं माता के गहनों को कोहड़े के बीज से बनाया गया है। अमित मोर ने कहा कि उन्होंने इस पूजा के माध्यम से लोगों को हर कदम पर संदेश देने की कोशिश की है। साथ ही पूजा का आयोजन सरकार
और उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है। इसके साथ ही सेफ ड्राईव सेव लाईफ का संदेश देते हुए पोस्टर भी लगाए गए हैं। उन्होंने सभी से पर्यावरण का ध्यान रखने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि पहली बार ही पूजा के आयोजन से कमेटी के सभी सदस्यों में काफी उत्साह का माहौल है और सभी लोग काफी खुश है।