भू धंसान प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पुनर्वास दिलाने के लिए जितेंद्र तिवारी उठाएंगे आवाज
जामुरिया। आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी सोमवार जामुरिया के केंदा इलाके में पहुंचे और वहां पर हाल ही में हुए भू धंसान प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और वहां के लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को जानने की कोशिश की। उन्होंने प्रशासन से पुनर्वास की मांग की। जितेंद्र तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए टीएमसी के नेताओं पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यहां के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। क्योंकि यहां पर अवैज्ञानिक तरीके से कोयला निकाला जाता है और अगर देखा जाए तो ज्यादातर पैच के मालिक टीएमसी के नेता हैं। इसीलिए इन मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि जब भी किसी क्षेत्र में इस तरह की घटना घटती है तो ग्राम पंचायत पंचायत समिति जिला परिषद सब खामोश हो जाते हैं। इलाके के विधायक भी कुछ नहीं कहते और ना ही सांसद को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से फुर्सत मिलती है कि वह इस तरफ ध्यान दें। जितेंद्र तिवारी ने भी यहां के लोगों के लिए पुनर्वास की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह इलाका रहने योग्य है तो विभिन्न कोलियरी के जनरल मैनेजर अपने परिवार के साथ या पैच के मालिक अपने परिवार के साथ यहां पर क्यों नहीं रहते। जितेंद्र तिवारी ने साफ कहा कि यहां के लोगों को पुनर्वास देना होगा इसके लिए जितनी लंबी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। वह तैयार है।