दुर्गापुर में अनोखे तरीका से मनाया गया भाई फोटो
दुर्गापुर । बंगाली समुदाय में एक खास पर्व भाई फोटा मनाया जाता है। भाई फोटा का उत्सव हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है। भाई फोटा भाई-बहन के बीच अटूट संबंध, प्रेम और सद्भावना का प्रतीक है। पूरे बंगाल में इस पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं दुर्गापुर में नॉन कंपनी रिक्रिएशन क्लब के प्रभाती प्राणायाम एवं लाफिंग क्लब परिसर में बहनों ने भाई फोटा का आयोजन किया। अबतक बहनें भाईयों के माथे पर तिलक लगाया करती थी। लेकिन वर्तमान में, दुनिया भर में बहनों की हालत ठीक नहीं है, उनके नारीत्व का अपमान किया जा रहा है। इसलिए, बहनों की रक्षा के लिए, इलाके के भाईयों ने बहनों के माथे पर तिलक लगाया । इस अनोखे बहन फोटा में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में दुर्गापुर स्टील प्लांट के एजीएम (फिजियोथेरेपी) डॉ. तपन बाद्यकर, ट्रेनर प्रणय रॉय, क्लब सचिव बिप्लब चौधरी, डॉ. सुभाशीष चक्रवर्ती सहित अन्य हस्तियां उपस्थित थी। इस संदर्भ में तपन बाद्यकर ने बताया कि अब तक बहनें भाइयों को तिलक लगाते आई हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना करती आई है। आज बहनों ने नहीं बल्कि भाइयों ने बहनों के माथे पर तिलक लगाया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि बहनों को भी अधिकार है कि भाई उनके माथे पर तिलक लगाए ठीक वैसे ही जैसे राखी पर बहनें भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती है लेकिन भाई भी बहनों की कलाई पर राखी बांध सकता है।