आसनसोल । आसनसोल बाजार स्थित नया धर्मशाला में वार्ड 44 तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से विजया मिलन समारोह आयोजित की गई। उसके बाद छठ पूजा के उपलक्ष्य में 250 छठ व्रतियों को साड़ी, सूप और नारियल वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि विजया मिलन करने से उत्सव का आनंद मिलता है। लोगों के बीच जागरूकता फैलती है। लोग एक दूसरे से मिलते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि छठ पूजा आस्था का महापर्व है। शुद्ध और स्वक्षता का प्रतीक है। सच्चे मन से छठ पूजा करने से मनुष्यों की मनोकामना पूरी होती है। मौके पर अरुण शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, बिनोद गुप्ता, वार्ड 44 के वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विमल जालान, गोपाल विजय वर्गीय, मो. पुतुल, मधुमिता दास, पवन सिंह (जोशी मेडिकल), पवन वर्मा, सीताराम केडिया, मो. ललन सहित अन्य उपस्थित थे।