धांडाडीह श्मशान में दो शवदाह चूल्हा का विधायक तापस बनर्जी ने किया उदघाटन
अंडाल । रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर ग्राम पंचायत के धांडाडीह गांव के श्मशान में दाह-संस्कार के लिए दो नवनिर्मित चुल्हे का उदघाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने फीता काटकर और सेमी डिजिटल का उदघाटन किया। इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष व ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कालोबरन मंडल, पंचायत समिति कर्माध्यक्ष व युवा तृणमूल कांग्रेस राज्य सचिव कौशिक मंडल, मदनपुर ग्राम पंचायत प्रधान पार्थ देयासी, तपन पाल, पंचायत समिती कर्माध्यक्ष शौमा घोसाल, उपप्रधान मदनपुर ग्राम पंचायत कविता मंडल, मदनपुर अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अजय पात्र,खांद्रा ग्राम पंचायत उप प्रधान आशिष भट्टाचार्य, काजू लायक, चौताल चक्रवर्ती आदि मौजूद थे। उदघाटन के अवसर पर तापस बनर्जी ने कहा यह चुल्हा शव दाह-संस्कार में आसान होगा। आसपास के इलाके का शव यहां जलाया जायेगा, इसके निर्माण में 25 लाख रुपये की लागत आई है। वहीं पार्थ देयासी ने कहा कि मदनपुर ग्राम पंचायत के सहयोग और फंड से राशि आवंटित की गई है। इस राशि दो चरणों में आवंटित की जायेगी। कालू बरण मंडल ने कहा चुल्हा निर्माण हो या मंदिर अथवा गांव की विकास सब यहां के समाजसेवी और संगठन के नेता अजय पात्र का देन है।