तृणमूल महिला कांग्रेस की तरफ से निकाली गई जुलूस
आसनसोल । तृणमूल महिला कांग्रेस की तरफ से शनिवार राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय से एक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस हाटन रोड मोड़ तक गया। यहां पर एक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, उपाध्यक्ष भानु बोस, टीएमसी महिला नेत्री संपा दां विभिन्न पार्षद और महिला टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर यहां अपना वक्तव्य रखते हुए गुरुदास चटर्जी ने कहा कि जिस दिन कोलकाता के आरजी कर में महिला चिकित्सक के साथ वह घृणित कार्य हुआ। उसके 24 घंटे के अंदर बंगाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की जा रही थी। अब यह मामला सीबीआई के हवाले है लेकिन इतने दिन हो जाने के बावजूद सीबीआई इस मामले में बंगाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के अतिरिक्त किसी और दूसरे व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में अपराजिता बिल पास करवाया और उसे हस्ताक्षर के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया। लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि अभी भी उसे बिल पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर नहीं किया गया है और केंद्र सरकार इस बिल को कानून बनाने में टालमटोल कर रही है। गुरुदास चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमेशा प्रयास करते रहती हैं। उनके द्वारा शुरू की गई परियोजनाएं इस बात का सबूत है कि महिला सशक्तिकरण ममता बनर्जी के लिए सिर्फ एक शगुफा नहीं वास्तविकता है। वहीं दूसरी पार्टियों सिर्फ वोट के मैदान में फायदा उठाने के लिए महिलाओं की बात करती है। लेकिन बंगाल की जनता यह समझ चुकी है कि महिलाओं के साथ सही मायने में कौन खड़ा है। इसीलिए हाल ही में बंगाल में जो 6 जगहों में विधानसभा के उपचुनाव हुए। उनमें सभी 6 सीटों पर टीएमसी को भारी जीत हासिल हुई और 2026 के विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष को मुंह की खानी पड़ेगी। वही संपा दां ने भी कहा कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जो जघन्य कांड हुआ था। उसके बाद ममता बनर्जी द्वारा अपराजिता बिल लाया गया। विधानसभा में पास हो गया। लेकिन राज्यपाल उसे पर दस्तक नहीं कर रहे और केंद्र सरकार उसे कानून नहीं बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों सिर्फ लोगों को बहकना जानती हैं जबकि ममता बनर्जी सही मायने में महिलाओं को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। यह जनता समझ चुकी है और आने वाले समय में जनता विपक्षी पार्टियों को एक बार फिर इसका उचित जवाब देगी।