बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आसनसोल में पथावरोध, फुंका बांग्लादेश की प्रधानमंत्री का पुतला
आसनसोल । हाल ही में भारत के पड़ोसी देश बंगलादेश में कुछ फिरकापरस्त ताकतों द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दुओं और हिन्दू मंदिरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। हाल ही में संपन्न दुर्गापूजा के दौरान भी कुछ इसी तरह की घटनाएं सामने आई थी। जिसके बाद बांगलादेश की प्रधानमंत्री को कहना पड़ा था कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी। लेकिन इसके बाद भी बांग्लादेश में बार बार हो रहे ऐसे हमलों का विरोध करते हुए रविवार की संध्या उषाग्राम स्थित जीटी रोड पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्तायों ने पथावरोध किया। इसके साथ ही इन्होंने बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला भी फुंका। दोनों संगठनों के नेतृत्व ने बंगाल के साथ साथ केंद्र के मुखिया से भी जबाव मांगा की आखिर कब तक ऐसे ही बांग्लादेश में हिन्दुओं पर आत्याचर होता रहेगा। इनका सवाल था कि आखिर कब तक बंगलादेशियों को बंगाल सरकार अपने प्रदेश में पनाह देती रहेगी। उन्होंने आशंका जताई और कटाक्ष किया कि आने वाले समय में बंगाल में भी हिन्दु अल्पसंख्यक हो जाएंगे और यहां भी ऐसे ही शांतिदूतों का कब्जा हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की सरकार को इसपर विशेष नजर देने की आवश्यकता है। इस प्रदर्शन के दौरान प्रभात कुमार महतो, बजरंग दल प्रमुख संतोष भगत , प्रदीप कुमार(बंटी), विजय ठाकुर, प्रिंस शाव, बापी बाउरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।