सर सैयद दिवस के अवसर पर सड़क के किनारे बेसहारा बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व की जानकारी दी
आसनसोल । पूरे देश में 17 अक्टूबर को सर सैयद दिवस के रूप में मनाया जाता है। उसी क्रम में समाज सेवी और व्यवसायी फिरोज खान (एफके) ने रविवार को सर सैयद दिवस अनोखे तरीका से मनाया। ज्ञात हो कि 17 अक्टूबर को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का जन्मदिन है, जिन्होंने पूरे दुनिया में शिक्षा का प्रचार
और प्रसार की थी। उन्होंने अपने पूरी जिंदगी शिक्षा के प्रचार और प्रसार में लगा थी। सर सैयद अहमद खान के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन से प्रेरित होकर समाज सेवी और व्यवसायी फिरोज खान (एफके) ने आसनसोल और आसपास के क्षेत्रों में सड़क के किनारे
बेसहारा और गरीब बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ज्ञानज्योति कार्यक्रम में उन बच्चों को शिक्षा, ट्यूशन और सभी अध्ययन सामग्री, किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी जो काम करने के बजाय काम पर चले गए हैं और जो किसी भी कीमत पर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें हर जरूरत को पूरा करने के लिए शिक्षा दी जाएगी।
फिरोज खान (एफके) ने बताया कि हम सभी को सर सैयद अहमद खान के विजन और मिशन का पालन करना चाहिए और शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए।