अंडाल एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग की बात का सचिन राय ने किया स्वागत
आसनसोल । दुर्गापुर बर्दवान लोकसभा केंद्र के तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद ने लोकसभा में अंडाल एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के समर्थन में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अंडाल एयरपोर्ट में काफी जमीन है एयरपोर्ट के क्षेत्र को बढ़ाकर यहां से अंतरराष्ट्रीय रूट की उड़ाने शुरू की जा सकती है। इसे लेकर फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फ़ॉस्बेकी) के महासचिव सचिन राय ने कहा कि फ़ॉस्बेकी की तरफ से यह मांग काफी पहले से ही उठाई जा रही है। उन्होंने कीर्ति आजाद को यह मांग संसद में उठाने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सचिन राय ने कहा फॉस्बेकी की मांग है कि न सिर्फ इंटरनेशनल उड़ाने बल्कि अडाल से देश के उन हिस्सों तक भी उड़ान सेवा चालू की जाए जहां तक अभी यह सेवा उपलब्ध नहीं है। सचिन राय ने कहा कि अंडाल एक बेहद महत्वपूर्ण एयरपोर्ट है और इसका यहां का व्यापारी वर्ग विशेष कर बहुत उपयोग करता है। ऐसे में अगर यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों तक भी हवाई सेवा शुरू होती है तो यह यहां की अर्थव्यवस्था के लिए काफी अच्छा होगा। उन्होंने आशा जताई के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय इसपर गंभीरता से विचार करेगा और सांसद कीर्ति आजाद द्वारा जो प्रस्ताव संसद में रखा गया है। उसको जल्द से जल्द स्वीकृति मिले इसे सबका फायदा होगा।