कृषि तीन बिल को रद्द करने की मांग को लेकर आसनसोल में रोका गया रेल
आसनसोल । केंद्र सरकार के तीन किसान बिलों के खिलाफ पिछले एक साल से देश भर के किसान आंदोलनरत हैं। इनकी मांग है कि इन तीनों कृषि बिलों को रद्द किया जाए क्योंकि यह तीनों बिल किसान विरोधी और पूंजीपतियों के स्वार्थ को देखते हुए बनाए गए हैं। अपनी इन्हीं मांगों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में रेल रोको आंदोलन किया गया। उसी क्रम में आसनसोल में रेल रोको आंदोलन चलाया गया। किसान आंदोलन को और तेजी प्रदान करते हुए सोमवार को प्रोग्रेसिव फार्मरस फ़्रंट के सदस्यों ने आसनसोल शहर के सेनरेले रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलवे लाइन में रेल रोक कर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रोग्रेसिव फार्मर्स फ्रंट के ज्वाएंट सेक्रेटरी और बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरेंदर सिंह ने कहा कि यह तीनों बिल किसान विरोधी हैं और इनको रद्द करने की मांग पर पिछले एक साल से देश भर के किसान आंदोलनरत हैं। लेकिन केन्द्र सरकार के कानों पर जुं नहीं रेंगी तो उन्होंने रेल रोको आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि इनकी मांग है कि किसी भी कीमत पर इन तीनों किसान विरोधी बिलों को रद्द करना होगा। मौके पर आसनसोल मंडल के आरपीएफ के जवान पहुंचकर रेल अवरोध कर रहे आंदोलनकारियों को हटाया। इसे लेकर एक ट्रेन कुछ देर के लिए बराचक स्टेशन के पास रुकी रही।