बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सीज
बर्नपुर । बैंक का लोन नहीं चुकाने पर सोमवार को बैंक के अधिकारी, अधिवक्ता और पुलिस को घर में रह रहे किरायेदार से नोक झोंक का सामना करना पड़ा।अंत में पुलिस की हस्तक्षेप के बाद इंडियन बैंक द्वारा बर्नपुर के नव घंटी इलाके में उस घर को सीज कर दिया गया। इस संदर्भ में इस पूरी प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में शंभू नाथ साव ने इंडियन बैंक से लोन लिया था। लेकिन वह उसे चुका नहीं पाया। यह लोन वर्ष 2023 में एनपीए हो गया। इसके बाद बैंक द्वारा प्रशासन से गुहार लगाई गई थी, जिला शासक ने इस घर की कुर्की का आदेश दिया था। लेकिन उसे आदेश के खिलाफ लोन लेने वाले पक्ष की तरफ से डेट ट्रिब्यूनल में अपील की गई थी। लेकिन वहां भी जब उनकी अपील को निरस्त कर दी गई तब कानून के अनुसार सोमवार इस घर के कुर्की की गई। यहां पर मजिस्ट्रेट, बैंक के मैनेजर सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे। इस बारे में जो भी प्रशासन की फीस होती है। उसे अदा कर दी गई है। पुलिस के अधिकारी भी यहां मौजूद हैं। सब की मौजूदगी में कानून के मुताबिक इस घर को कब्जा कर लिया गया ।