उद्यम पंजीकरण एवं भविष्यत क्रेडिट कार्ड का लगाया गया शिविर
आसनसोल। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा आयोजित एमएसएमई मंथ के तहत सोमवार एसबीएफसीआई के एवलिन लॉज कार्यालय में उद्यम पंजीकरण एवं भविष्यत क्रेडिट कार्ड का शिविर लगाया गया। इस अवसर पर ज़िला शिल्प कार्यालय से रिंटू कर्मकार , एसबीएफसीआई के अप प्रबंधक बबाई मुखर्जी, कनकधारा से नबनीता बनर्जी, भावना पटेल आदि उपस्थित थे। एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि आज ख़राब मौसम के कारण कई लाभार्थी समय से नहीं पहुंच पाए, जो लोग आज पंजीकरण नहीं करा पाये उनके लिए रविवार 15 दिसंबर को एक बार फिर से शिविर की व्यवस्था की जायेगी।