आखिर कार कोयला तस्करी मामला में हुआ आरोप तय, 21 जनवरी से होगी सुनवाई
आसनसोल । आसनसोल सीबीआई कोर्ट में कोयला तस्करी मामले में आखिर कर ताल बहाना करने के बाद मंगलवार आरोप तय कर दिया गया। 25 नवंबर को न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती के निर्देशानुसार इस मामले में आरोप पत्र में नामित सभी आरोपी अदालत में शारीरिक रूप से उपस्थित थे। जेल में बंद विकास मिश्रा की वर्चुअल पेशी हुई। मंगलवार वर्चुअल सुनवाई में दो अन्य लोगों ने भी भाग लिया। सवाल-जवाब सत्र के अंत में जज राजेश चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी 2025 को होगी। उस दिन से इस केस की सुनवाई शुरू होगी। उस दिन दो गवाहों को गवाही देने के लिए सीबीआई कोर्ट में बुलाया गया था। अधिवक्ता अभिषेक मुखर्जी ने कहा कि कोयला तस्करी मामले में आरोप गठित हुआ। अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी। इस मामले की चार्जशीट में नामित 48 आरोपियों में से विकास मिश्रा 25 नवंबर को आसनसोल सीबीआई अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए, इसलिए उस दिन आरोप तय करने में देरी हुई। इस मामले के एक आरोपी विकास मिश्रा को रविवार 24 नवंबर को कोलकाता के कालीघाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उसे वहां की अदालत में पेश किया गया। लेकिन न्यायाधीश ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और उन्हें प्रेसीडेंसी जेल भेज दिया। उसे फिर से कोलकाता के अलीपुर स्थित विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। जज ने उस दिन उनकी जमानत खारिज करते हुए 28 नवंबर तक पुलिस रिमांड का आदेश दिया।