आसनसोल डिविजन में रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में ईआरएमसी की जीत
आसनसोल । रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव में गुरुवार को हुई मतगणना में 2210 वोट से ईआरएमसी जीत गई। जीत की खुशी में ईआरएमसी समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर लाकर एवं गाजे बाजे के साथ जश्न मनाया। मौके पर ईआरएमसी के कॉर्डिनेटर सुबीर चटर्जी ने कहा कि आसनसोल डिविजन के रेल कर्मचारियों ने दोनों हाथ से आशीर्वाद दिया। ईआरएमयू को 2210 वोट से हरा दिया। उन्होंने कहा कि जीत के लिए रेल कर्मचारियों को जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं दिया। सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। उनका यूनियन सभी के लिए काम करेगा।