लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
आसनसोल । आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी और आसनसोल गुजराती समाज द्वारा संयुक्त रूप से मिशन हॉस्पिटल के तत्वावधान में गुजराती भवन नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों के डायबिटीज, हार्ट, आर्थो सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। मिशन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। इस संदर्भ में जीतू सेठ ने बताया कि मिशन हॉस्पिटल के तत्वावधान में आसनसोल गुजराती रिलीफ सोसायटी और गुजराती समाज के संयुक्त प्रयास से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें जरूरी सलाह दी गई। इसके अलावा यहां पर ईसीजी, ईको, कार्डियो, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि 129 व्यक्तियों की जांच की गई। मौके पर निखिलेश उपाध्याय, निशान सेठ सहित अन्य उपस्थित थे।