योगीराज श्रीश्री 1008 देवेन्द्र शरण ब्रह्मचारी जी महाराज(मौनी बाबा) 5 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में आ रहे आसनसोल
आसनसोल। आसनसोल पंचगछीया स्थित आनन्देश्वर महादेव मंदिर ( आनन्दम रेसिडेंसी ) प्रांगण में पधार रहे हैं सम्पूर्ण सिद्धियां प्राप्त योगीराज श्री श्री 1008 देवेन्द्र शरण ब्रह्मचारी जी महाराज ( मौनी बाबा ) । जिनके दर्शन, पूजन , आशिर्वाद , सत्संग एवं यज्ञ द्वारा जन समाज के कल्याण के लिए धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम 05.01.2025 से 09.01.2025 तक सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एवं शाम 7 बजे से 9 बजे तक आयोजित किया गया है। भारतवर्ष के प्रमुख धार्मिक स्थलों में मौनी बाबा के आश्रम होने के कारण सम्पूर्ण भारत में उनके अनुयाई हैं। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव एवं आनन्दम ग्रुप ऑफ कम्पनी के शम्भू नाथ झा ने बताया कि यह आसनसोल वासियों का सौभाग्य है जो सम्पूर्ण सिद्धि प्राप्त मौनी बाबा यहां पधार रहें हैं। सभी भक्तों से अनुरोध है कि उनका दर्शन कर आशिर्वाद प्राप्त करें।