बर्नपुर । बारी विद्यालय हाई स्कूल व बारी विद्यालय प्राइमरी स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन वैगन कॉलोनी स्थित स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर दोनों स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कई इवेंट्स में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। स्कूल के शिक्षक प्रभारी रामाकांत सिंह यादव ने बताया कि स्कूल के छात्र माध्यमिक, उच्च माध्यमिक परीक्षा में काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही कई छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बीते वर्ष माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा के स्कूल टॉपरों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों में आईएसपी के सीजीएम (एचआर) जितेंद्र कुमार, एजीएम पवन कुमार सिंह, ट्यूलिप लाकड़ा, संजय सिंह, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सचिव सह इंटक नेता हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, अशोक श्रीवास्तव, डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह, सरस्वती सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पार्षद श्रावणी विश्वास, मिलन मंडल, गौरचंद माजी सहित स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।