आसनसोल । आसनसोल के रवीन्द्र भवन में गुरुवार को गंधर्व कला संगम की तरफ से वार्षिक अनुष्ठान का
आयोजन किया गया। मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए गंधर्व कला संगम के आसनसोल यूनिट के अध्यक्ष सचिन राय ने कहा कि गंधर्व कला संगम का यह वार्षिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। पिछले 15 वर्षों से गंधर्व कला संगम की तरफ से विशेष कर आदिवासी बहुल इलाकों में बच्चों और युवाओं को आगे लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। उनके अंदर जो प्रतिभा है, उसकी प्रतिभा को निखारने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही अगर कहीं पर आर्थिक मदद की आवश्यकता होती है तो गंधर्व कला संगम की तरफ से आदिवासी समाज के लोगों को वह आर्थिक मदद भी पहुंचाई जाती है। 15 वर्ष पूरे होने की खुशी में गंधर्व कला संगम की तरफ से वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। मौके पर मीता राय सहित बहुत कलाकारों ने अपनी गानों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया।