आसनसोल । आसनसोल के पोलो मैदान में स्वनिर्भर गोष्ठी मंत्रालय द्वारा पश्चिम बर्दवान जिले के सबला मेला की शुरुआत हुई। मौके पर मंत्री मलय घटक, जिला शासक एस पोन्नाबलम, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी के अलावा विभिन्न विशिष्ट लोग उपस्थित थे। दीप प्रज्वलित कर मेला की शुरुआत की गई। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रयास किया है। इसीलिए स्वनिर्भर गोष्टी पर इतना जोर दिया जा रहा है। उनके द्वारा जो चीज बनाई जाती हैं, उनको लेकर सबला मेला का आयोजन किया जाता है। जहां पर यह महिलाएं उनके द्वारा बनाई गई चीजों के स्टाल लगाती हैं। उन्होंने कहा कि इस मेला में भी स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं और 6 फरवरी तक यह मेला चलेगा।