पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन
आसनसोल ।पूर्व मध्य रेलवे प्राधिकरण ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए मौजूदा ठहराव, समय, मार्ग, रखरखाव और परिचालन सेवा के दिनों के साथ 03230/03229 पटना-पुरी-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल को पटना से 06.02.2025 से 27.03.2025 तक (08) ट्रिप प्रत्येक गुरुवार को तथा पुरी से 07.02.2025 से 28.03.2025 तक (08) ट्रिप प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया है।ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे।