स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को दी गई स्कूल बैग
आसनसोल । आसनसोल उषाग्राम स्थित महारानी स्थान हिंदी एफ.पी स्कूल में बुधवार लायन स्वेता घटक के नेतृत्व में विद्यार्थियों को स्कूल बैग दिया गया। वहीं बीते 26 जनवरी को उक्त स्कूल में विद्यार्थियों को पेंसिल, कलम, कॉपी सहित अन्य पढ़ने लिखने की सामग्री दी गई थी। बुधवार को सभी विद्यार्थियों को बैग दी गई। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन जितेन्द्र सिंह, लायन बिद्या सिंह, लायन मिठू बिस्वास, लायन गुरुदास बिस्वास, लायन अबू काजी, लायन सुरेश प्रसाद, लायन मनोज कुमार, लायन बिस्वजीत दास के साथ-साथ लायन स्वेता घटक और उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे।