आसनसोल । आसनसोल पुराना स्टेशन स्थित ली पाड़ा में ली क्लब की ओर से सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में शुक्रवार दोपहर भंडारा का आयोजन किया गया था। मौके पर ली पाड़ा सहित आस पास के सैकड़ों लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। वहीं शाम को तीन दिनों से आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जैसे क्विज, चित्रांकन, नृत्य, कैंडल जलाओ, मटकी फोड़ो और सांस्कृतिक आदि प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उसके बाद रात्रि में विसर्जन गाजे बाजे के साथ की गई। उसके पूर्व स्थानीय महिलाओं आरती की और मां को नम आंखों से विदायी दी। सनद रहे इस वर्ष सरस्वती पूजा का पंडाल अंडर ग्राउंड माइंस बनाया गया है। कोलियरी से कितने कष्ट करके श्रमिक कैसे कोयला निकालते हैं, निकाला गया कोयला रेक के माध्यम से कैसे अन्यत्र भेजा जाता है। सरस्वती पूजा इस वर्ष कोलियरी की जीवंत झांकी को दर्शाया था। राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने इस पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किए थे। मंत्री खुश होकर भंडारा का खर्चा भी दिए थे। मौके पर पार्षद आशा प्रसाद, वार्ड अध्यक्ष काजल राय, ली क्लब के अमूल दास, सुरेश प्रसाद, किरण बाउरी, विकाश बाउरी, विक्की बाउरी, संतोष ठाकुर, सागर राउत, बंटी बहादुर, बिल्ला दास, सौरभ बाउरी, शंभू चौधरी, पिंटू प्रसाद, चंदन प्रसाद, राजीव कुशवाहा, विक्की दास,राजबाबू साव, अमित दास, मिठुन प्रसाद, मुकेश दास सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।